सायकल पोलो टीम नेशनल्स के लिए तैयार

chhattisgarh cycle poloभिलाई। भुवनेश्वर में 13 से 15 मार्च तक आयोजित 31वीं सबजूनियर बालक एवं 35वीं जूनियर बालक तथा 37वीं सीनियर पुरूष राष्ट्रीय सायकल पोलो चैम्पियनशिप जो भुवनेश्वर(उड़ीसा) भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ दल की घोषणा आज बीएसपी की महाप्रबंधक मैनेजमेन्ट सर्विसेस श्रीमती माधुरी मेनन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डोंगरगढ़ विनोद खाण्डेकर, बीके कार्पोरेशन के वाइस चेयरमैन पी.के. अग्रवाल उपस्थित थे। read more
छत्तीसगढ़ सायकल पोलो संघ के महासचिव एवं भारतीय सायकल पोलो महासंघ के संयुक्त सचिव व्ही.आर. चन्नावार ने बताया कि गत् वर्ष की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छ.ग. की जूनियर बालक को स्वर्ण तथा सबजूनियर बालक को रजत पदक प्राप्त हुआ था। खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ शासन एवं छत्तीसगढ़ सायकल पोलो संघ के संयुक्त तत्वाधान में सायकल पोलो मैदान इंदिरा प्लेस में 2 से 22 फरवरी तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक एस. संतोष राव ने खिलाडिय़ों को खेल की नवीनतम तकनीक एवं नियमों से अवगत कराया। प्रतिभागियों को 20 किलोमीटर साइक्लिंग, 200 मीटर स्प्रीन्ट, बैक शॉट, टैल शॉट, बॉटम शॉट, नियर शॉट, फास्ट ब्रेक, पैनल्टी शॉट आदि का विशेष अभ्यास कराया गया।
टीम इस प्रकार हैं। सबजूनियर बालक :- यशवंत यादव, दुश्यंत बार्ले, शैलेन्द्र गेण्डेऊ, विकास कुमार, रोहण ताण्डी, आशीष कुमार, सत्या साहू (सभी भिलाई), अभिनव सतपथी (रायगढ़), अरविंद साहू (कोच), सुनील सिंग (मैनेजर)।
जूनियर बालक दल :- अंकित गजभिये, हेमंत कुमार, देवेश, यशवंत यादव, दुश्यंत बार्ले, शैलेन्द्र गेण्डेऊ (सभी भिलाई), श्याम लाल विश्वकर्मा (महासमुंद), आदर्श मिंज (बिलासपुर), गोविंदा (कोच) तथा उत्तम केवट (मैनेजर)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *