इसलिए जरूरी है पत्रकारों को प्रशिक्षण
भिलाई। अंचल के एक प्रमुख अखबार में मंगलवार को छपा – स्वाइन फ्लू के लिए एन्टी डोज नहीं। इस अखबार की हजारों प्रतियां प्रतिदिन पढ़ी जाती हैं। पहली बार इन शब्दों को पढऩे वालों के दिमाग में यही शब्द सुरक्षित हो जाएंगे। यह कम्पोजिंग की गलती नहीं है। यह जानकारी का अभाव है। सही शब्द एन्टी डोज नहीं बल्कि एन्टीडोट है। एन्टीडोट प्रतिविष को कहते हैं। इसका उपयोग संक्रमण या विषैले तत्व के प्रभाव को न्यूट्रल करने के लिए किया जाता है।












