उद्यानों के लिए रेसीडेंट्स ने दिये सुझाव

nehru nagar residents associationभिलाई। नेहरु नगर रेसीडेंट्स एसोसिएशन के 5 सदस्य प्रतिनिधि मण्डल ने महापौर श्रीमति निर्मला यादव को 26 उद्यानों के बेहतर विकास एवं रखरखाव के लिए 10 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट दी। नेहरु नगर रेसीडेंट्स एसोसिएशन के पश्चिम क्षेत्र के उपाध्यक्ष पवन परिहार एवं कार्यकारणी सदस्य यतीन्द्र पुरंग ने बताया कि साफ सफाई, पानी, फेंसिंग, लेवलिंग, मट्टी/खाद/रेती, बागवानी, कुर्सी, झूला, बिजली, माली/कर्मचारी की उपस्थिती, रहेवासियों की सहभागिता एवं गतिविधियां, फंड की जानकारी आदि का सर्वे किया गया। एसोसिएशन के पूर्व क्षेत्र के उपाध्यक्ष बसंत चौबे एवं कार्यकारिणी सदस्य सुश्री मीरा गुप्ता ने जारी वित्तीय वर्ष के अंतर्गत आवंटित राशि की तुलना में बदतर कार्य की जानकारी दी। महापौर ने उद्यानों के बेहतर संधारण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *