एनटीएसई में केपीएस के आशीष ने किया टॉप
भिलाई। नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) 2015 में कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई के छात्र आशीष आर नायर ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। स्कूली छात्रों के लिए आयोजित होने वाली सबसे प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप परीक्षा एनटीएसई का संयोजन स्टेट काउंसिल आॅफ एजुकेशनल रिसर्च एवं ट्रेनिंग, शंकर नगर, रायपुर द्वारा किया गया था। आशीष आर नायर ने कुल 140 अंकों में से 136 अंक हासिल कर छत्तीसगढ़ में टॉप किया। वह फिटजी भिलाई के चार वर्षीय क्लासरूम कार्यक्रम के छात्र हैं।