छत्तीसगढ़ को 10वां स्थान, शीर्ष पर पंजाब

sub junior fencingभिलाई। 16वीं सब-जुनियर में ओवर आॅल चैम्पियन बालक वर्ग में पंजाब, बालिका वर्ग में तमिलनाडु तथा 11वीं कैडेट में ओवर आॅल चैम्पियन बालक वर्ग में एसएससीबी एवं बालिका वर्ग में पंजाब की टीम रही। पंजाब ने सर्वाधिक 3 गोल्ड, 4 सिल्वर एवं 2 कांस्य पदक जीते। दूसरे स्थान पर 3 गोल्ड, 2 सिल्वर एवं 4 ब्रोंज के साथ मणिपुर, तीसरे स्थान पर 3 गोल्ड एवं 5 ब्रोंज के साथ तमिलनाडु रहा। छत्तीसगढ़ को इस टूर्नामेन्ट में सिर्फ एक कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। read more
sub junior fencing punjab winnerछत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन द्वारा 16वीं सब-जुनियर एवं 11वीं कैडेट राष्ट्रंीय फेंसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन अग्रसेन भवन, सेक्टर-6 में दिनांक 27 मार्च से 30 मार्च तक भिलाई इस्पात संयंत्र, भारतीय फेंसिंग महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन एवं लाफार्ज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सफलतपूर्वक आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बीएसपी के ईडी (संकार्य) वाईके डेगन, सोनाडीह सीमेंट प्लांट, लाफार्ज इंडिया प्रा.लि. के उपाध्यक्ष आशीष पालोद की अध्यक्षता तथा भारतीय फेंसिंग महासंघ के कोषाध्यक्ष बीवाई धनकिशन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष राम प्रताप गुप्ता ने बताया कि सब जूनियर वर्ग बालक ओवरआल चैम्पियन पंजाब, प्रथम रनरअप मणिपुर, द्वितीय रनर अप हरियाणा। बालिका ओवरआल चैम्पियन तमिलनाडू, प्रथम रनर अप मणिपुर तथा द्वितीय रनर अप पंजाब। कैडेट वर्ग ओवरआल चैम्पियनशिप बालक एसएससीबी, बालिका पंजाब, प्रथम रनर अप बालक राजस्थान, बालिका मणिपुर, द्वितीय रनर अप बालक मणिपुर, बालिका केरल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *