छत्तीसगढ़ हैंडबाल टीम बनी उपविजेता

national handball, chhattisgarhभिलाई। 43वीं सीनियर राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में सर्विसेस की टीम ने छत्तीसगढ़ को 39-22 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। छत्तीसगढ़Þ ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया। 43वीं सीनियर राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन यहां भिलाई इस्पात संयंत्र एवं छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ द्वारा भारतीय हैंडबाल महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ षासन, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन एवं एन.एम.डी.सी. लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। read moreफायनल में सविर्सेस ने छत्तीसगढ़ को 39-22 गोलों से पराजित कर दिया। मध्यांतर तक सविर्सेस की टीम 15-11 गोलों से आगे थी। छत्तीसगढ़ की ओर से फिरोज खान ने 8 गोल, हरेन्दर सिंह ने 7 गोल तथा पी. दिनकर ने 2 गोल किये तथा सविर्सेस की ओर से सचिन कुमार ने 13 गोल, आदित्य ने 6 गोल तथा ग्रिनिज ने 5 गोल किये।
तीसरे एवं चौथे स्थान के लिये भारतीय रेल्वे एवं मध्यप्रदेश के मध्य खेला जाने वाला मैच वर्षा कारण नहीं खेला जा सका जिसके कारण भारतीय रेल्वे एवं मध्यप्रदेश को संयुक्त रुप से तीसरे स्थान दिया गया।
समापन/पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव एवं भारतीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष राजीव मेहता एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष भारतीय ओलम्पिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया, गेस्ट आॅफ आॅनर भारतीय हैंडबाल महासंघ के अध्यक्ष डॉ. एम. रामासुब्रमणी, आई.पी.एस. तथा डॉ. राजेश मिश्रा, आई.पी.एस., अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ पुलिस एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ तथा विशेष अतिथि एच.आर. चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं चेयरमेन, राष्ट्रीय हैंडबाल अकादमी, भिलाई इस्पात संयंत्र, डॉ. एस.एम. बाली, सहसचिव, भारतीय ओलम्पिक संघ एवं मुख्य कायर्पालक अधिकारी, भारतीय हैंडबाल महासंघ, आनंदेश्वर पांडे, सहसचिव, भारतीय ओलम्पिक संघ एवं महासचिव, भारतीय हैंडबाल महासंघ एवं आरिफ शेख, आई.पी.एस., पुलिस महानिरीक्षक, बालोद जिला एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश रोविंग संघ की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *