लाइवलीहुड कालेज का शुभारंभ 24 को
भिलाई। सेक्टर-6 स्थित लाइवलीहुड कालेज का शुभारंभ 24 मार्च को केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी करेंगे। रविवार प्रात: उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कालेज परिसर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। read more
गौरवतलब है कि सरकार युवाओं को रोजगारमूलक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इसे के तहत कौशल विकास कालेजों की स्थापना की जा रही है। इन्हें लाइवलीहुड कालेज का नाम दिया गया है। इस प्रयोजन के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के एक परित्यक्त हाईस्कूल भवन को लिया गया है। भवन को लाइवलीहुड कालेज की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर लिया गया है। श्री रूडी इस कालेज का उद्घाटन करने के बाद जगदलपुर भी जाएंगे जहां वे एक और लाइवलीहुड कालेज का उद्घाटन करेंगे। प्रात: निरीक्षण के दौरान श्री पाण्डेय के जिलाधीश आर शंगीता, पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव, वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्र, मुन्ना पाण्डेय, गार्गी शंकर मिश्रा, भी मौजूद थे।