साइंस कालेज के विद्यार्थी पहुंचे कोड़िया

science college durg, kodiaदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के रसायन परिषद के छात्र-छात्राओं द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यामिक शाला ग्राम-कोड़िया में पर्यावरण-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागृति शिविर आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. मंजु कौशल, डॉ. वी.एस. गीते तथा डॉ. अनुपमा कश्यप के मार्गदर्शन में इस शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। read more
science college durg, kodiaकार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने तथा पर्यावरण प्रदूषण तथा उससे उत्पन्न समस्याओं के प्रति आम लोगों को जागरूक करना था। परिषद की छात्र-छात्राओं ने गांव में वृक्षारोपण किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शिविर में रसायन विभाग के एम.एस.सी पूर्व एवं अंतिम के 40 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत शिक्षाप्रद नाटक एवं नृत्य प्रदर्शन किया गया। इसके माध्यम से ग्रामवासियों को संतुलित जीवन शैली, पर्यावरण संतुलन, व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्वास्थ्य, प्रदूषण के विरूध्द सामुदायिक सहभागिता, स्वाइन फ्लू के दुष्प्रभाव, धू्रमपान एवं शराबखोरी के सामाजिक कुप्रभाव इत्यादि के बारे में जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को मौखिक प्रस्तुति के माध्यम से भी इन बुराइयों के प्रति सजग करने का प्रयत्न किया। शालेय छात्र-छात्राओं को भी स्वाइन फ्लू से बचने के उपाय बताये गये।
छात्रों एवं ग्रामवासियों ने पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों तथा ग्रामवासियों ने रोचक प्रस्तुतियों का आनंद लिया तथा उनकी सराहना की। चर्चा के दौरान ग्रामवासियों ने इस जागरूकता अभियान को महत्वपूर्ण बताया तथा स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण संबंधी जानकारियों को अपनाने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी, शाला के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता के अतिरिक्त रसायन विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा अस्थाना और शाला के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *