22वीं जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग 20 से

chhattisgarh fencing junior boys and girlsभिलाई। मध्यप्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा ग्वालियर में 20 से 23 मार्च तक 22वीं जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग का आयोजन भारतीय फेंसिंग महासंघ के तत्वावधान में किया जा रहा है। उक्त चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की फेंसिंग टीमें भाग ले रही है। read more
छत्तीसगढ़ राज्य की बालक टीम में इशांक शर्मा, के. किशोर, मो. सिराज खान, व्ही. जॉनसन सोलोमन, गौरव सिंह, प्रवीण कुमार गांवरे (सभी बी.एस.पी.), राजा साहू, रौशन निषाद, रेसु साहु (बिलासपुर जिला), अजय कुमार, दामेश्वर, टाकेश सिंह (दुर्ग जिला), प्रशिक्षक अखिलेष दुबे (रायपुर जिला) एवं बालिका टीम में प्रीति जायसवाल (बी.एस.पी.), पायल रावत, मोनिका साहू, एकता बघेल, अंजली देशलहरे, मोना पटेल (दुर्ग जिला), पद्मिनी साहू (बलौदा बाजार), कनिका वर्मा, रुचिका साहू (रायपुर जिला), इन्दु निषाद (बिलासपुर), रविना सोरी (कांकेर जिला), मंजू यादव (बेमेतरा जिला), प्रशिक्षक रौशन बहादुर थापा, प्रबंधक श्रीमती संगीता दुबे शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव समीर खान ने बताया कि दोनों टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने हेतु छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के सहसचिव निखिल कुमार जाम्भुलकर, कोषाध्यक्ष राम प्रताप गुप्ता, बलौदा बाजार फेंसिंग एसोसियेशन के सचिव टिकेश्वर पटेल आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *