भिलाई-3 कालेज ने किया दिल्ली दर्शन
भिलाई-3। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया था। प्राचार्य डॉ (श्रीमती) राधा पाण्डेय के नेतृत्व में डॉ (श्रीमती) भारती सेठी, डॉ आर के त्रिपाठी, डॉ बबीता मिर्झा एवं प्रो. भूपेन्द्र साहू के साथ स्नातकोत्तर एवं स्नातक कक्षाओं के 35 छात्र/छात्राएं कुल 40 सदस्यीय दल छ: दिवसीय दिल्ली की यात्रा पर गए थे। read more
यात्रा की शुरुआत 23 फरवरी को हुई। 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचे और बिड़ला मंदिर एवं राजघाट का दर्शन किए। 25 फरवरी को लाल किला की भव्यता देख अभिभूत हुए जहां गाइड से लाल किला के निर्माण एवं मुमताज महल, दीवाने आम, दीवाने खास, नहर-ए-बहिष्त के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई। उसके बाद संसद के दोनों सदनों का अवलोकन किया। राज्यसभा के अवलोकन में सांसद मोतीलाल वोरा एवं लोकसभा के अवलोकन में सांसद ताम्रध्वज साहू ने विशेष सहयोग प्रदान किया। अवलोकन के पश्चात सांसद श्री साहू ने सभी को स्वल्पाहार कराया एवं रात्रि भोज के लिए छत्तीसगढ़ भवन आमंत्रित किया जहां पाटन विधायक भूपेश बघेल से भेंट हुई। श्री बघेल ने महाविद्यालय का इतिहास बताया एवं सांसद श्री साहू ने अपने राजनीतिक जीवन का परिचय दिया। इसी दिन बच्चों ने इंडिया गेट का अवलोकन किया।
26 फरवरी को भव्य अक्षरधाम मंदिर, विशालकाय कुतुबमीनार एवं आकर्षक लोटस टेम्पल का अवलोकन किया। यात्रा के अंतिम दिन 27 फरवरी को ब्रिटिश काल में निर्मित राष्ट्रपति भवन का अवलोकन किया जहां मो. अजहरुद्दीन ने गाइड किया। राष्ट्रपति भवन के भीतर मार्बल म्यूजियम, रसोई घर संग्रहालय, बैंकेट हाल, अशोका हाल, दरबार हाल एवं ग्रंथालयके बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात मुगल गार्डन को देखा जहां दुनिया के हर प्रकार के फूल आकर्षित कर रहे थे। इस प्रकार से यात्रा 28 फरवरी को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
000