सीबीएसई 12वीें में टॉप पर लड़कियां, कॉमर्स

commerce beat science in cbse 12th board examनई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सभी जोनों के नतीजे आज जारी कर दिए गए। इस परीक्षा में लड़कियों की सफलता का प्रतिशत जहां 87.56 रहा वहीं लड़के 77.77 फीसदी में अटक गए। टॉप टू में स्थान बनाने वाली भी लड़कियां ही हैं। बड़ी बात यह है कि फर्स्ट आने वाली दिल्ली की एम गायत्री कॉमर्स की स्टूडेंट है जबकि दूसरे स्थान पर आने वाली दिल्ली की ही मैथिली मिश्रा आर्ट्स की स्टूडेन्ट है।
इस बार सीबीएसई की परीक्षा देने वाले 10,40,368 बच्चों में से 4,32,985 लड़कियां थीं। ओवरआॅल पासिंग आउट परसेन्ट इस बार 82 फीसदी रहा। पिछले वर्ष यह इससे कुछ अधिक 82.70 था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *