रविवार को दृष्टिबाधित करेंगे नृत्य

blind students from all over chhattisgarh will perform at kalamandir on sunday 21st June, 2015भिलाई। अर्पण बहुउद्देश्यीय संस्था के तत्वावधान में आगामी रविवार 21 जून की शाम 5:30 बजे सिविक सेन्टर स्थित कला मंदिर में नि:शक्तजनों द्वारा नृत्य, गायन एवं नाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी। संस्था इन बच्चों की प्रतिभा को आम लोगों के बीच लाने के लिए कृतसंकल्प है तथा विगत 9 वर्षों से इस तरह के आयोजन कर रही है। संस्था की पूरी कोशिश है कि ऐसे बच्चों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचे और ये बच्चे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें। संस्था के अध्यक्ष बी सुग्रीव, रौशन अली अंसारी, सुनील मौर्य, बी कान्ता राव, संजीत सोनी, संदीप कुमार, अनुप विश्वास, बी पद्मनाभम्, विनय कुमार के द्वारा ‘एक आशाÓ के रूप मेें इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है।