सामाजिक धार्मिक संस्थाओं को स्वेच्छानुदान का लाभ

krishnavati pandeyभिलाई। केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय द्वारा स्वेच्छानुदान मद से अंचल के विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थानों को अनुदान राशि दी गई। इन संस्थानों में प्रमुख रूप से श्रीराम जानकी महिला मंडली सेक्टर-1, प्रयास रामायण मंडली सेक्टर-1, शिव मानस मंडली सेक्टर-1, हरिओम महिला मंडली सेक्टर-5, शिवशक्ति महिला मंडली मरौदा सेक्टर, महिला मानस मंडली एचएससीएल कालोनी सेक्टर-6, मां बम्लेश्वरी महिला मण्डली सेक्टर-7 शामिल हैं। इन सभी संस्थानों को 14000-14000 रुपए का अनुदान दिया गया है। अवसर पर प्रमुख रूप से मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णावती पाण्डेय, श्रीमती माधुरी शुक्ला, रजनी श्रीवास्तव, मंजू शर्मा, सरस्वती चंद्रोश, संतोषी साहू, अनीमा स्वाई, कुन्ती नायक, कुमारीदेवी दुबे, उर्मिला प्रधान, मंजुला सिन्हा, दुर्गा पाठक, ईश्वरी नायक, नीता गुप्ता, रेणु पाण्डेय, मधु तिवारी, सुनीता मुखरैय्या, निर्मला ठाकुर, मंजू पाठक, खेमबाई साहू, रानीराय, चारूलता, भगवती साहू, मालती साहू, सावित्री साहू, आशना साहू एवं समस्त रामायण मंडलियों की प्रतिनिधि उपस्थित थीं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बसंत प्रधान एवं अमृतलाल देवांगन भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *