स्वरूपानंद कालेज में पौधरोपण

swaroopanand saraswati college bhilaiभिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई की एनएसएस इकाई के द्वारा ‘हरियर छत्तीसगढ़Ó अभियान के तहत हुडको पार्क में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हुडको के पार्षद सीजू एंथनी उपस्थित हुए। अपने आतिथ्य उद्बोधन में सीजू एंथनी ने महाविद्यालय के प्रयास की सराहना करते हुए कहा आज जब वृक्षों के अंधाधुंध कटाई की वजह से ग्लोबलवार्मिंग बढ़ता जा रहा है, तब हमें लोगों में जागरुकता उत्पन्न करने की व सघन वृक्षारोपण की आवष्यकता है। Read More विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण से न केवल हरियाली का संदेश लोगों तक पहुंचेगा अपितु वे अपने घरों में भी वृक्ष लगाने के लिये प्रेरित होंगे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.(श्रीमती) हंसा शुक्ला ने कहा मुख्य उदद्ेश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना भरने के साथ – साथ विद्यार्थियों को देश व समाज में व्याप्त समस्याओं से रुबरु कराना भी है। आज जब पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से विश्व जूझ रहा है तब इकाई द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। इससे विद्यार्थियों में अपने पर्यावरण के प्रति जागरुकता उत्पन्न होगी।
कार्यक्रम में स.प्रा. दीपक सिंग ने विद्यार्थियों से आहवान किया कि उनका उत्तरदायित्व केवल वृक्षारोपण ही नही है अपितु उनकी रक्षा करना भी है। स.प्रा. श्रीमती निहारिका देवांगन, स.प्रा. साक्षी मिश्रा सहित एनएसएस इकाई के समस्त विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक/ प्राध्यापिकायें सम्मलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *