कालेज के विकास में एक्स स्टूडेंट्स का लें सहयोग

kalyan collegeभिलाई। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गुणवत्ता आश्वासन एकक के संयोजन में गुणवत्ता विकास पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संचालक डॉ. ए.के. पति ने अतिथि व्याख्यान देते हुए महाविद्यालय की गुणवत्ता के उन्नयन हेतु आवश्यक उपायों की चर्चा की। राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद द्वारा महाविद्यालयों में किये जाने वाले मूल्यांकन व प्रत्यायन की प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए डॉ. पति ने मूल्यांकन के मापदण्डों पर विस्तार से प्रकाश डाला। Read More डॉ. पति ने कहा, महाविद्यालय के बेहतर विकास में शासन, समिति, शिक्षक व छात्रों के साथ-साथ पालकों व पूर्व विद्यार्थियों जैसे स्टेक होल्डर का योगदान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के फीड बैक को महत्वपूर्ण मानते हुए उसके अनुरूप महाविद्यालय की गतिविधियों को बेहतर बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विशेषज्ञता रखने वाले प्राध्यापकों को उद्योगों, संस्थाओं व उपक्रमों को अपनी परामर्श सेवाऐं देनी चाहिए।
गुणवत्ता आश्वासन एकक के प्रभारी डॉ. वाय.आर. कटरे ने महाविद्यालय के विकास की स्थिति को प्रस्तुत किया। प्राचार्य प्रो. एल.आर. वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। जैव-रसायन विभाग के प्रमुख प्रो. डी.एन. शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ. ए.आर. वर्मा, डॉ. (श्रीमती) स्वामी, डॉ. शोभा पुरकर, डॉ. आर.पी. अग्रवाल, डॉ. एस.एन. द्विवेदी सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहें।

One thought on “कालेज के विकास में एक्स स्टूडेंट्स का लें सहयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *