कोमल ने बिखेरी रंगों की छटा

Komal_guptaभिलाई। भिलाई की कोमल गुप्ता ने रायपुर एकल कला प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भिलाई का मान बढ़ाया है। चार दिन चली इस प्रदर्शनी में विभिन्न जगहों से करीब 3000 लोगों ने शिरकत की एवं चित्रकारी के विविध आयामों से रुबरु हुए। प्रदर्शनी में मल्टीकलर पेंटिंग्स के विभिन्न वर्गों एब्सट्रेक्ट, सेमी एब्सट्रेक्ट, फोक आर्ट इन मार्डन कनसेप्ट, डिजाइनिंग आदि का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी में कोमल द्वारा बनाई गई कार स्क्रैप पेंटिंग सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षण का केंद्र रही जिसे रायपुर के महापौर सहित वहां आए सभी लोगों ने पसंद किया। Read More
komal gupta paintingपेंटिंग को अपना जुनून मानने वाली भिलाई की कोमल गुप्ता इसके पूर्व भी कई प्रदर्शनी में हिस्सा ले चुकीं हैं। अपनी अलग ही तरह की पेंटिंग शैली के लिए मशहूर कोमल ने बताया कि वे इस तरह की पेंटिंग्स बनाने का प्रयास करती हैं जिसमें सौंदर्यबोध हो फिर भले ही उसका कोई निश्चित आकार हो या न हो। उनकी पेंटिंग से उन्हें एवं देखने वालों को खुशी मिले। प्रदर्शनी के सफलापूर्वक संचालन के बाद कोमल देश के अन्य राज्यों तक अपनी इस कला का प्रदर्शन करना चाहती हैं। इस कार्यक्रम मेंं मुख्य अतिथि रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, रियल इस्पात पावर लिमिटेड के चेयरमेन राजेश अग्रवाल, एवं गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *