भिलाई में खुला गोदरेज का एक्सक्लूसिव आउटलेट
भिलाई। 118 साल पुरानी कंपनी गोदरेज ने आज यहां अपने 25वें और छत्तीसगढ़ में दूसरे एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट केके इलेक्ट्रानिक्स का शुभारंभ किया। 4/23 जीई रोड (महात्मा गांधी मार्केट) के 1200 वर्गफीट के इस शोरूम में गोदरेज एप्लायंसेस की पूरी रेंज उपलब्ध है। दीपावली पर्व को देखते हुए कंपनी पांच बेशकीमती आॅफर दे रही है। शोरूम का उद्घाटन करने के बाद कंपनी के विपणन प्रमुख कमल नंदी ने बताया कि देश के प्रत्येक तीसरे घर में गोदरेज का कोई न कोई उत्पाद इस्तेमाल में है। कस्टमर्स से हमारा विश्वास का रिश्ता है। हम इसे और आगे ले जा रहे हैं। Read Moreउन्होंने बताया कि गोदरेज के सभी एप्लायंसेस ग्रीन टेक्नोलॉजी पर बनते हैं जिससे पर्यावरण को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचती। इसके साथ ही ये एनर्जी एफिशियेंट हैं जिसके कारण उपभोक्ता को भारी भरकम बिजली बिल से निजात मिल जाती है। उन्होंने बताया कि एसी में जहां हम 7 स्टार रेटिंग के उत्पाद दे रहे हैं वहीं रेफ्रीजरेशन में 6 स्टार रेटिंग के उत्पाद हैं। प्राडक्ट रेंज में 6 हजार रुपए का मिनी रेफ्रीजरेटर है तो सबसे महंगा उपकरण 90 हजार रुपए का है। ये सभी उत्पाद केके इलेक्ट्रानिक्स में उपलब्ध हैं।
श्री नंदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कंपनी का पहला ईबीओ रायपुर में खुला था। दूसरा भिलाई में खुला। कंपनी का राज्य में 10 और देशभर में 250 ईबीओ खोलने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर केके इलेक्ट्रानिक्स के तजेन्दर सिंह कालरा ने कहा कि गोदरेज जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ यह रिश्ता जोड़कर वे बेहद खुश हैं। कंपनी बेहतरीन आॅफर्स के साथ साथ जबरदस्त आफ्टर सेल सर्विस भी उपलब्ध कराती है। कंपनी के कई उत्पादों में 10 साल तक की वारंटी है। इस अवसर पर उनके पिता केएस कालरा, गुरुद्वारा के प्रधान हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, राजा, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।












