श्रीशंकरा के बच्चों ने सीखा ऐप बनाना

Raksha Singhभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में कम्प्यूटर विभाग द्वारा एंड्रायड एप्लीकेशन डेवलपमेंट विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली से आये प्रोजेक्ट मेनेजर उमंग केजरीवाल ने पूरे दो दिनों के कार्यशाला में एंड्रायड इंस्टॉलेशन, एपीआई लेवल, एसएमएस माड्यूल, विडीयो जनरेटर, इंस्टेन्ट ऐप बनवाया तथा उसे अपने मोबाइल पर इन्सटॉल करने की विधि बताई। Read More
इसके पश्चात बच्चों ने एंड्रायड पर ऐप बनाना सीखा। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए अंत में एंड्रायड टेस्ट का आयोजन किया गया तथा मेरिट विद्यार्थियों का चुनाव किया गया। इसमें मेरिट में चयनीत होने वाले विद्यार्थी काजोल नेगी, मोनिका मेश्राम, रश्मि सिंह, सिमरनजीत, निकिता, अभिनव, निकिता जैन, मीनल जैन, किरण, योगिता, तृप्ति, विकास, उपासना, उर्वशी, नैन्सी, अभिषेक, रहें।
प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कम्प्यूटर विभाग को बधाई दी और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। विभागाध्यक्ष ठाकुर देवराज सिंह, अरूण कुमार डे, श्रीमती अल्का द्विवेदी, श्रीमती प्रतिमा तिवारी, कु. वैशाली नारद, कु. माधवी वर्मा, कु. मेघा डेवरे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *