योजनाओं की प्रगति में रुचि लें अधिकारी : ताम्रध्वज
दुर्ग। जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में सांसद ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों को रूचि लेकर योजनाओं के अपेक्षित प्रगति के लिए जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने कहा है। केन्द्र शासन एवं राज्य शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और लाभान्वित कराने कहा है। अधिकारियों को समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करने के साथ ही समय-सीमा में योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री साहू ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार जानकारी उपलबध नहीं कराए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलम्ब जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। Read More
बैठक में सांसद श्री साहू ने जिले में अवैध शराब विक्रय, अहिवारा क्षेत्र में सट्टा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस एवं आबकारी विभाग को संयुक्त प्रयास कर रोकथाम हेतु सतत् सर्चिंग करने कहा है। कुछ चिन्हांकित क्षेत्रों में जुए, सट्टे, अवैध शराब के कारोबार के रोकथाम हेतु पुलिस व्यवस्था को सुधारने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध व्यक्तियों के धर-पकड़ के लिए सतत् रूप से पेट्रोलिंग करने कहा गया है। दुर्ग-भिलाई में लगातार सड़क हादसों से हो रहे जान-माल की क्षति को रोकने के लिए प्रत्येक चौक-चौराहों में पुलिस को मुस्तैदी से कार्य करने निर्देशित किया है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सांसद श्री साहू ने स्कूल खेल मैदान के लिए प्रत्येक गांव में एक एकड़ की भूमि आरक्षित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्कूलों, ग्रामों के निस्तारी की भूमि पर अवैध कब्जे को तत्काल कब्जा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने कहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत काली मिट्टी वाले गांवों में अनिवार्य रूप से गौठान निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए है। पहुंचविहीन स्कूलों में मनरेगा के तहत पहुंच मार्ग, मनरेगा के अंतर्गत सड़क किनारे पौधारोपण कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए हैं। मनरेगा के तहत शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से बचाने के लिए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से फलों की खेती के प्रस्ताव बनाने के सुझाव दिए गए हैं। सांसद श्री साहू ने आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान रखते हुए जिले के सभी हैण्डपंपों की जांच कर जल स्तर के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। गर्मी के दिनों में पेयजल व निस्तारी हेतु अभी से प्रारंभिक तैयारी कर लेने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी लेते हुए पेंशन भुगतान प्रतिमाह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पात्र हितग्राही पेंशन प्राप्त करने से वंचित ना हो, इस पर भी विशेष ध्यान रखने कहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना/मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए गारंटी पीरड के सड़कों का संधारण संबंधित ठेकेदार/निर्माण एजेंसी से कराने कहा है। गारंटी पीरड की सड़कों का मरम्मत नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए है। जिले में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत नवीन प्रस्ताव स्वीकृति प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में भवन विहीन स्कूल/आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी लेतेे हुए स्वीकृत भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा नवीन स्वीकृति प्रस्ताव देने कहा है। किसी कारण से रूके हुए निर्माण कार्य की आवश्यक कमियों को दूर कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए है। खनिज विभाग को निर्देश दिया है कि अवैध रूप से दोहन एवं परिवहन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाए। नदी तट के किनारे संचालित क्रशर, ईट भट्टा, नदी तट को नुकसान ना पहुंचाए यह जांच नियमित रूप से करें। उन्होंने नदी नालों से रेत के अवैध खनन परिवहन पर भी कड़ी नजर रखते हुए किसी भी दशा में कोई भी एनीकट खुला ना रहे, इस पर विशेष ध्यान रखने कहा है।
बैठक में दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा ने फेस-2 पेयजल कार्य की प्रगति, विधायक सांसद निधि से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति, स्वीकृत निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण नहीं कराने पर अधिकारियों से जानकारी ली। संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने अपने क्षेत्र में मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी भुगतान में विलम्ब होने पर अधिकारियों से भुगतान संबंधी जानकारी ली। उन्होंने धमधा क्षेत्र की बदहाल सड़कों के संबंध में भी अधिकारियों को मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन, दुर्ग ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि दयाराम साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती हर्षा चन्द्राकर, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शानू मोहनन, कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
::000::