साइंस कालेज में बिखरे लोक नृत्यों के रंग

folk danceदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (साइंस कालेज) में वार्षिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत नृत्य स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय के आडिटोरियम में आयोजित एकल, युगल एवं समूह नृत्य स्पर्धा में शास्त्रीय, पाश्चात्य, लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य ग्रामीण परिवेश को मंच पर उतारने में सफल रहे और खूब तालियां बटोरी। Read More
पाश्चातत्य नृत्यों की लंबी श्रृंखला में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। शास्त्रीय नृत्यों से भी मन मोह लिया। 80 से अधिक प्रस्तुतियों के बीच इस स्पर्धा में एकल नृत्य (सामान्य) में कु. टीना मंडावी एवं सुरभि देशपांडे ने प्रथम स्थान पाया। जबकि पाश्चात्य शैली में भास्कर दत्त ने प्रथम तथा खुशबू शिंदे ने द्वितीय स्थान पाया। युगल नृत्य स्पर्धा में प्रथम स्थान पर कु. दिव्या एवं संध्या की जोड़ी रही। समूह नृत्य में नीतू तथा सत्या ग्रुप ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया।
इस अवसर पर नृत्य नाटिकाएं भी प्रस्तुत की गई जिसमें हेमलता के समूह ने प्रथम तथा उदित नारायण के समूह ने द्वितीय स्थान पाया। एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी नाटिका ने खूब तालियां बटोरी।
सांस्कृतिक स्पर्धाओं की श्रृंखला में मंच संचालन के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कु आस्था वैष्णव तथा यज्ञदत्त मिश्रा ने प्रथम तथा कु. प्रतिक्षा तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
‘नृत्य स्पर्धा के आयोजन में डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ. के पद्मावती, डॉ. अनुपमा कश्यप, डॉ. तरलोचन कौर, डॉ. मीना मान ने अपना योगदान दिया। छात्रसंघ की उपाध्यक्ष कु. पूजा साहू, सचिव ऐश्वर्य देशमुख, आकाश शुक्ला ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *