रिलायंस जियो ने छह स्टूडेंट्स को किया सेलेक्ट
भिलाई। भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों के 6 छात्रों का चयन किया है। चयन प्रक्रिया कैम्पस प्लेसमेंट हेतु कोहका, भिलाई स्थित संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस आई रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के वरिष्ठ एचआर अधिकारियों की टीम ने चार चरणों में पूर्ण की। पहले राउण्ड में ऑफलाइन टेस्ट दूसरे राउण्ड में ग्रुप डिस्कशन्स तथा तीसरे राउण्ड में टेक्निकल तथा चौथे एवं अंतिम राउण्ड में एचआर इंटरव्यू हुए। Read More
संतोष रूंगटा समूह के इन चयनित स्टूडेंट्स को 3.50 लाख रूपये सालाना का पैकेज प्राप्त होगा। रिलायंस जियो द्वारा आयोजित इस कैम्पस ड्राइव में बीई की इटीएण्डटी, इइइ, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस तथा आईटी ब्रांच के स्टूडेंट्स शामिल हुए। कैम्पस में शामिल हुए सभी स्टूडेंट्स 60 प्रतिशत अंक वाले वर्ष 2016 की पासिंग आऊट बैच के थे।
संतोष रूंगटा ग्रुप के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान रखने वाले मुकेश अंबानी समूह की रिलायंस ग्रुप कंपनी का कैम्पस हेतु छ.ग. आगमन राज्य के शिक्षित युवाओं के लिये रोजगार की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।
रिलायंस जियो कंपनी मुख्यत: व्यवसायों, क्षेत्रों और घरेलू कार्यों में उपयोगी डिजिटल सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराती है। रिलायंस जियो ग्रामीण एवं शहरी विभाजन के मध्य सेतु का कार्य कर भारत के भविष्य को एक नया आकार प्रदान करने का कार्य कर रही है। कंपनी भारत में अपने कस्टमर्स को 4 जी तथा 5 जी स्पैक्ट्रम एवं उससे भी कहीं अधिक सेवायें उपलब्ध कराने हेतु प्रयत्नशील है।
समूह के भिलाई तथा रायपुर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए श्री सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीइटी-भिलाई डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरइसी-भिलाई डॉ. अजय तिवारी, प्रिंसिपल आरसीइटी-रायपुर डॉ. बी.व्ही. पाटिल, प्रिंसिपल आरइसी-रायपुर डॉ. पंकज कुमार, डायरेक्टर एच.आर. एण्ड प्लेसमेंट महेन्द्र श्रीवास्तव, डीन टीएण्डपी प्रो. एडविन एन्थनी, डीन आईआईआई डॉ. हरपाल थेठी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।












