Sub Jr. Girls 14वीं बार नेशनल फायनल में

basketball-girls-sub-juniorभिलाई। छत्तीसगढ़ की सब जूनियर बास्केट बाल बालिकाओं की टीम ने राज्य गठन के बाद 14वीं बार 42 सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह प्रतियोगिता पांडिचेरी के राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में खेली जा रही है। सेमीफायनल में छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने महाराष्ट्र को 66-61 पाइंट से पराजित किया। छत्तीसगढ़ की नेहा करवा ने 12, कप्तान एलिजाबेथ एक्का ने 30, श्वेता सेन ने 4, एम नागमणि ने 11, पूनम नाइक ने 5, संस्कृत सिंह ने 2 पाइंट बनाए। फाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला तमिलनाडु से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *