एसएसटीसी में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

ruraul indiaभिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस में डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन द्वारा ‘इमपावरमेंट ऑफ रूरल मासेस बाय रीसेंट एडवांसेस इन एप्लिकेशन ऑफ कम्प्यूटर टेक्नालॉजी टूवर्डस् डिजिटल इंडिया पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एसोसिएट प्रोफेसर सुनिल कुमार सिंह थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी प्रोफेसर एमएम हम्बार्डे, डायरेक्टर जनरल, छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ सांईस टेक्नालॉजी थे। श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आईपी मिश्रा, डायरेक्टर डॉ. पीबी देशमुख विशिष्ट अतिथि थे। एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. जीआर सिन्हा एवं विभागाध्यक्षा डॉ. स्मिता सेलट की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल, विभागाध्यक्ष, उद्योगपति, शिक्षकगढ़ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।
की-नोट स्पीकर श्रीमान एएम परियल, वाईस चेयरमेन (चिप्स), श्रीमान नजमुर रहमान, कंसलटेन्ट (टीसीएस) एवं डॉ. इकबाल रसीद, सीआईटी, रांची द्वारा रिसर्च पेपर एवं अपने कार्य का विचार प्रगट किया जो डिजिटल इंडिया प्रोग्राम पर आधारित था। इस सम्मेलन में तीन टेक्नीकल सेशन के दौरान उद्योगपति, शिक्षक व छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 25 शोध पेपर का उल्लेख किया गया।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारत के लोगों को जागरूक करने व तकनीकी सूचना के उपयोग की जानकारी देना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *