अराइज कप बास्केटबाल में छत्तीसगढ़ को ब्रोंज

arise-cupभिलाई। छत्तीसगढ़ की युवा टीम ने अराइज कप प्राइज मनी इन्विटेशन कप टूर्नामेन्ट में कांस्य पदक प्राप्त किया है। टीम को इसके साथ ही ट्रॉफी एवं 75 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कप्तान शरणजीत कौर के नेतृत्व में खेल रही टीम की स्टार प्लेअर पूनम चतुर्वेदी पूरे टूर्नामेन्ट के दौरान असहनीय सिरदर्द के कारण परेशान रही। अंतिम मैच में भी वह केवल 10 मिनट के लिए ही खेल पाई और 11 अंक बनाए। शरणजीत ने चारों मैच में जबरदस्त खेल का परिचय दिया और 90 अंक बनाने में सफल रहीं। Read More
प्रमुख कोच राजेश पटेल ने बताया कि टीम में कप्तान शरणजीत कौर, पूनम चतुर्वेदी, रिया वर्मा, निशा नेताम, मेघा सिंह, महिमा भारद्वाज, गुलफजा अली, जोनाली दत्ता, संगीता दास, टी दिव्या, एलिजाबेथ एक्का, सहायक कोच सुखदेव, प्रबंधक जया रेड्डी शामिल थीं। प्रतियोगिता में केरल की टीम विजेता रही जबकि उपविजेता का खिताब सदर्न रेलवे चेन्नै ने जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *