NCERT के अलावा किताब लगाई तो होगी कार्रवाई

cbseनई दिल्ली। अभिभावकों और विद्यार्थियों पर निर्धारित पाठ्यक्रम के अलावा दूसरी किताबें खरीदने का दबाव डालने को सीबीएसई ने गंभीरता से लिया है। बोर्ड ने स्कूलों को एनसीईआरटी और सीबीएसई की किताबें संचालित करने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही परिजन और विद्यार्थियों पर बेवजह दबाव डालने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। सीबीएसई की अतिरिक्त निदेशक सुगंध शर्मा ने बताया कि स्कूलों को एनसीईआरटी और सीबीएसई के निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन-अध्यापन कराना होगा। विद्यार्थियों और परिजन को दूसरी किताबें खरीदने के लिए परेशान करने, दबाव बनाने पर बोर्ड नियमानुसार कार्रवाई करेगा। बोर्ड ने अभिभावकों को भी अतिरिक्त किताबें नहीं खरीदने के निर्देश दिए हैं। Read More
सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूलों में पहली से बारहवीं कक्षा तक राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद या बोर्ड की ओर से निर्धारित पाठ्यक्रम की किताबें चलती हैं। इनमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण, कम्प्यूटर और अन्य विषय शामिल हैं। इसके बावजूद कई स्कूल मनमर्जी से एनसीईआरटी और सीबीएसई के पाठ्यक्रम को दरकिनार कर विषयवार किताबों से पढ़ा रहे हैं।
शर्मा ने बताया कि एनसीईआरटी ने अजमेर, भोपाल, शिलॉन्ग, भुवनेश्वर, मैसूर, अहमदाबाद, बैंगलूरु, कोलकाता, गुवाहाटी और नई दिल्ली में किताबों के काउन्टर बना रखे हैं। स्कूल इन केंद्रों से एनसीईआरटी और सीबीएसई की निर्धारित किताबें खरीद सकते हैं। इसके अलावा ई-पाठशाला पोर्टल पर भी किताबें उपलब्ध हैं। बोर्ड की दसवीं, बारहवीं और अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं इन्हीं किताबों और पाठ्यक्रम के अनुसार होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *