कोतवाली थाना में विवेचक कक्ष का हुआ विस्तार

भिलाई। कोतवाली थाना सेक्टर-6 में आने वाले विवेचकों के लिए जगह कम पडऩे के कारण भारी दिक्कत होता था, लेकिन पुलिस विगाग द्वार इस चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के अवसर पर खाली पड़े स्थान का उपयोग करते हुए विवेचक कक्ष का और चौड़ीकरण कर दिया गया है। जिससे अब अधिक से अधिक विवेचक यहां बैठ कर फरियदियों की फरियाद सुनकर रिपोर्ट दर्ज करने से लेकर अपना डायरी लिखने का कार्य कर सकेंगे। अब यहां एक साथ दो एसआई, पांच एएसआई, प्रधान आरक्षक व आरक्षक बैठकर अपने विवेचना का कार्य पूर्ण कर सकेंगे। इसके चौड़ीकरण होने से अधिक जगह मिल जाने से यहां लॉकर की भी सुविधा मिल गई है, ताकि विवेचक अपने कागजातों को यहां अपने हिसाब से सुरक्षित रख सकेंगे। अष्टमी के दिन यहां पुजारी जी द्वारा इस चौड़ीकरण हुए विवेचक कक्ष का विविधवत पूजा अर्चना कर प्रारंभ कराया गया। इस दौरान यहां भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *