रामजन्मोत्सव झांकी आज से

Manish Pandey, Youngistan Cricket Mahasangram2014भिलाई। श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में आज से राम जन्मोत्सव झांकी का आयोजन किया जा रहा है। झांकी शहर के विभिन्न जोनों का भ्रमण करेगी तथा लोगों में श्रीराम के प्रति भावना एवं जागरूकता लाने का प्रयास करेगी। श्री रामजन्मोत्सव के संयोजक मनीष पाण्डेय ने बताया कि झांकी का शुभारंभ रविवार को शाम 5 बजे अग्रसेन चौक नेहरू नगर से किया जाएगा। झांकी यहां से मॉडल टाउन, दीक्षित कालोनी, कोसानगर आदि का भ्रमण कर अपोलो बीएसआर अस्पताल होते हुए कुरुद तक जाएगी तथा वहां से लौटकर रामनगर पहुंचेगी। 11 अप्रैल को झांकी केम्प-पावर हाउस क्षेत्र में, 12 को खुर्सीपार तथा 13 एवं 14 को भिलाई नगर बीएसपी टाउनशिप के विभिन्न इलाकों में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस बार रामनवमी पर निकलने वाली ध्वज यात्राओं की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा होने वाला है। पिछले साल 325 मंदिरों से ध्वज यात्राएं निकली थीं जिससे पूरा शहर राममय हो उठा था। इस बार 351 मंदिरों से ध्वाज यात्राएं निकालने का लक्ष्य है। इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *