दर्शकों के दिल में उतर जाएगी प्रेम सुमन

anikriti-chowhanभिलाई। भिलाई की निर्माता दिव्या की पहली फिल्म प्रेम सुमन बॉलीवुड की फिल्म का मजा देगी। यह फिल्म इस मायने में अलग होगी कि इसमें प्रेमी प्रेमिका अपने माता-पिता की इच्छा के लिए अपने प्रेम का बलिदान दे देंगे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए फिल्म के निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी ने कहा कि यह फिल्म वास्तविकताओं से ओतप्रोत है। किशोरावस्था में ही प्रेम के अंकुर प्रस्फुटित होते हैं। फिल्म की हिरोइन कक्षा 12वीं की स्टूडेंट है। भारत भूषण परगनिहा एवं श्रीनिवास के गीतों से सजी यह फिल्म आपका भरपूर मनोरंजन करेगी। Read More
गुलाम हैदर की भी यह पहली फिल्म है। थिएटर से आए गुलाम कहते हैं कि फिल्म में छत्तीसगढ़ की खुशबू को बरकरार रखने की पूरी कोशिश की गई है। अम्बागढ़ चौकी के एक गांव में हमने इसकी शूटिंग की। वहां के लोगों का भरपूर समर्थन और स्नेह मिला। फिल्म के हीरो हिरोइन एक दूसरे को बहुत चाहते हैं पर अपने परिवारों की इज्जत और मान सम्मान भी उन्हें उतना ही प्रिय है। बतौर हिरोइन इस फिल्म में अनिकृति चौहान को पहली बार मौका दिया गया है। अनि ने अच्छा काम किया है और वह आपके दिल में उतर जाएगी। फिल्म में छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्मों के मंजे हुए कलाकार निर्देशक रजनीश झांझी को भी देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने इस फिल्म के निर्देशन और निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
फिल्म का म्यूजिक सीडी शुक्रवार को सेक्टर-6 के सतनाम भवन में लांच किया गया। फिल्म जुलाई में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *