शंकराचार्य के छात्रों ने लिया मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स का जायजा

shankaracharya technical campusभिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल केंम्पस के इलेक्ट्रानिक्स एंड इन्स्ट्रमेन्टेशन के छात्रों ने एस.एस.आई. एम.एस.हॅास्पिटल का विजिट किया। यहां छात्रों ने चिकित्सा के क्षेत्र में उपयोग होने वाले विभिन्न इन्स्ट्रमेन्ट को देखा और उनकी उपयोग विधि को समझा। Read More
हास्पिटल स्टॅाफ ने नेबुलाइजर, ई.सी.जी. मशीन, बेड साइड मानिटर के विषय में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों ने ब्लड प्रेशर नापा व स्टेथेस्कोप से दिल की धड़कनें सुनीं। गहन चिकित्सा कक्ष में जाकर छात्रों ने लाइफ सपोर्ट डिवाइस के रखरखाव व क्रिया प्रणाली को समझा। आपरेशन थियेटर में लगे आक्सिजन सिलेण्डर व अन्य उपकरणों तथा डॅाक्टरों द्वारा आपरेशन के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की बारीकियों पर ध्यान दिया। इस दौरान मरीज की एक्स-रे भी ली गई। इससे छात्रों को एक्स-रे व एमआरआई के नियंत्रण तथा संचालन का पता चला। डीफीब्रीलेटर नामक डिवाइस से शॉक ट्रीटमेंट के विषय मे रोचक तथ्यों का पता चला। कुछ विद्यार्थी वेंटिलेटर व अन्य उपकरणों की फोटो लेने में व्यस्त नजर आये तो कुछ ने मेडिकल टर्मीनोलाजी पर ध्यान दिया। इस कार्यक्रम में इन्स्ट्रमेन्टेसन के तृतीय वर्ष के छात्र व प्रोफेशर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *