स्वरूपानंद में IIT मुंबई का ट्यूटोरियल

swaroopanand-IIT-learning-centreभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में कप्म्यूटर विभाग द्वारा महाविद्यालय के छात्रों के लिए सत्र 2015-16 में आईआईटी मुंबई के द्वारा संचालित स्पोकन ट्यूटोरियल कक्षाओं का आयोजन किया गया था। इन कक्षाओं के द्वारा छात्रों को प्रोग्रामिंग, सी++ का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण समाप्ति पर आईआईटी मुंबई के द्वारा छात्रों का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया जिसमें महाविद्यालय के बीसीए तथा बीएससी के 18 छात्रों ने प्रतिभागिता दी। इन छात्रों में से सुष्मिता, गौरव गयाली, शायनी जोसेफ तथा नीलम सिंह ने 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किए। Read More
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने छात्रों की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। यह प्रशिक्षण पूरी तरह शुल्क रहित था। सफल छात्रों को आईआईटी मुंबई की तरफ से डिजिटल प्रमाण पत्र भी दिया गया।
विद्यार्थियों की सफलता को देखते हुए महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग ने निर्णय लिया है कि जो विद्यार्थी नियमित कम्प्यूटर कोर्स ज्वाइन नहीं कर पाते वह महाविद्यालय कम्प्यूटर विभाग से संपर्क कर स्पोकन ट्यूटोरयल से जावा, सी++, सी, बेसिक, पर्ल, क्लाइड, पायथन, आदि सर्टिफिकेट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए 11वीं से लेकर स्नातकोत्तर तक कोई भी विद्यार्थी योग्य है। रजिस्ट्रेशन हेतु ई-मेल का होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु श्रीमती ज्योति उपाध्याय सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर विभाग से संपर्क कर सकते है। प्रमाण पत्र आईआईटी मुंबई के द्वारा प्रदान किया जाता है जो रोजगार हेतु लाभप्रद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *