तृतीय लिंग समुदाय को परिचय पत्र

दुर्ग.  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तृतीय लिंग वर्ग के व्यक्तियों हेतु समाज कल्याण विभाग के माध्यम से कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से उनका पहचान किया जाकर परिचय पत्र का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में 23 जुलाई को कार्यालय में प्रातः 10ण्30 बजे से परिचय पत्र का वितरण किया जाएगा। तृतीय लिंग वर्ग के जिन व्यक्तियों का सर्वे प्रपत्र कार्यालय द्वारा भरा जा चुका हैए वे जिला पंचायत समाज कल्याण विभाग में उपस्थित होकर अपना परिचय पत्र बनवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दूरभाष क्रमांक 0788.2211933ए उप संचालक समाज कल्याण का दूरभाष क्रमांक 0788.2323735 एवं कार्यालय सहायक का दूरभाष क्रमांक 8224012042 से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *