विनायकपुर में लगाया आम का बगीचा
दुर्ग। जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों और विनायकपुर के ग्रामीणजनों के सहयोग से गत दिनों आम्रकुंज लगाया गया। दुर्ग जिले के दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम विनायकपुर में इस वृक्षारोपण का नाम आमकुल पौधरोपण के नाम किया गया है। लगभग 10-10 फीट के बड़े पौधे लगाए जाने पर उम्मीद है यह शीघ्र ही एक सुन्दर आमबाग के रूप में विकसित हो जाएगा और ग्राम पंचायत के ग्रामीणजन और नागरिक इसका उपयोग कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला एवं जनपद पंचायत स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने स्वयं के व्यय से इस उद्यान के लिए पौधे लगाने का कार्य किया है। इस उद्यान की देख-रेख महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शतोविषा समाजदार की विशेष पहल से किए गए इस वृक्षारोपण कार्य के अवसर पर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत देवेन्द्र कौशिक, सहायक परियोजना अधिकारी बीके शर्मा, वीरेन्द्र डड़सेना, ग्राम की सरपंच श्रीमती विमला देशमुख, उपसरपंच श्री अर्जुन सिंह चन्द्राकर, पंचगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। करीब तीन एकड़ भूमि में इसके तहत आम के 75 पौधे लगाए गए हैं।












