साईंस कॉलेज में ग्रीन कैलेंडर जारी
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (साइंस कालेज) में ग्रीन कैलेंडर जारी किया गया। महाविद्यालय की आईक्यूएसी (गुणवत्ता प्रकोष्ठ) के द्वारा तैयार किये गये ग्रीन कैलेंडर का विमोचन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने किया। आईक्यूएसी के संयोजक डॉ. जय प्रकाश साव ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई से जून तक के लिए पर्यावरण से संबंधित सभी दिवसों एवं त्यौहारों को इसमें शामिल किया गया है।
इन सभी दिवसों के लिए विभिन्न आयोजनों, स्पर्धाओं के लिए भी विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया हैं। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति चेतना जगाने तथा जागरूकता के लिए विभिन्न आयोजन किए जावेगें। आईक्यूएसी वरिष्ठ सदस्य डॉ. अंजली अवधिया ने बताया कि 2 अगस्त को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार ÓÓहरेलीÓÓ के अवसर पर ÓÓहरेली 2016ÓÓ का आयोजन किया जावेगा जिसके अंतर्गत अंधविश्वास निर्मूलन समति के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, छत्तीसगढी लोकगीतों का कार्यक्रम तथा छत्तीसगढी व्यंजन स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा और पारंपरिक गेड़ी स्पर्धा का आयोजन किया जावेगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेडक्रास सोसायटी के विद्यार्थियों को इन आयोजनों की जिम्मेदारी दी गई है। रसायनशास्त्र की विभागाध्यक्ष एवं संयोजक डॉ. अनुपमा अस्थाना ने इस आयोजन के संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन करते हुए तैयारीयों के लिए दिशा निर्देश दिए है।