इंजीनियर्स डे पर CSIT का स्वच्छता अभियान
दुर्ग। छत्रपति शिवाजी इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी में भारतरत्न से सम्मानित महान अभियंता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती इंजीनियर्स डे बड़े धूम – धाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में छत्रपति शिवाजी इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अपने गोद ग्राम चिंगरी में स्वच्छता अभियान में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया, सीएसआईटी के गोद ग्राम चिंगरी में स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पुरे गांव की साफ-सफाई की गई एवं पौध रोपण किया गया तथा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। ग्राम चिंगरी के सरपंच तथा नागरिकों ने सीएसआईटी के इस स्वच्छता अभियान की भरपुर सराहना की।
इस अवसर पर ग्राम चिंगरी के सरपंच, सचिव, सबंधित स्कूलों के प्राचार्यगण, शिक्षकगण तथा भारी संख्या में गांव के गणमान्य नागरिक तथा स्कूली विद्यार्थिगण उपस्थित रहे। सीएसआईटी महाविद्यालय के रजिस्ट्रार राजेश वर्मा द्वारा गोद ग्राम चिंगरी के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को सीएसआईटी की तरफ से जूता- मोजा का वितरण किया गया। ग्राम चिंगरी के नागरिकों ने सीएसआईटी के चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा को उनके इस समाज सेवा एवं समर्पण के लिए साधुवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सीआरएम, क्रीड़ा अधिकारी योगेश बघेल, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रतिभा कुरूप एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राएं, उपस्थित थे।