नारी शक्ति से बनती है राष्ट्र की छवि : पाण्डेय

कन्या महाविद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह
girls-college-prem-prakash-दुर्ग। शासकीय डॉ0 वा0वा0 पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवनिर्वाचित छात्रसंघ का शपथ ग्रहण समारोह उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि नारी शक्ति से संपूर्ण राष्ट्र की छवि बनती है। कालिदास की बहस विद्धोत्मा से हुई तब कालिदास विद्वान् बने। नारी शिक्षा, नारी प्रतिभा को सभी युगों में महत्व दिया गया। लोकतन्त्र की सफलता के लिए छात्रसंघ को जागरूक होना है। मतदाता जागरूकता हेतु आपको विशेष योगदान देने की आवश्यकता है।
girls-college1श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रजातन्त्र में हमारी सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। संसदीय लोकतन्त्र के पायदान आपको बनाना है तथा अच्छे मूल्यांकनकर्ता के रूप में आपको आगे आना है। मंत्री ने घोषणा की कि महाविद्यालयों की जनभागीदारी समिति में छात्रसंघ के अध्यक्ष एवं सचिव सदस्य होंगे।
इस अवसर पर आशीष कुमेटी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कि नारी शिक्षा को बढ़ाने में ज्योतिबा फुळे का विशेष योगदान रहा है। उन्होनें छात्र प्रतिनिधियों को नारी शिक्षा के प्रसार-प्रचार में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सुशील चन्द्र तिवारी ने अपने संबोधन में विगत वर्षों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास को उल्लेख करते हुए महाविद्यालय में निर्मित हो रहे 14 अध्ययन कक्षों की जानकारी दी। उन्होनें शिक्षकों की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए छात्राओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री वर्मा ने की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने छात्रसंघ की अध्यक्ष कु. रूचि शर्मा, उपाध्यक्ष कु नेहा साहू, सचिव कु. कोमल डडसेना तथा सहसचिव कु. निकिता पाण्डेय को शपथ दिलाई। 45 कक्षा प्रतिनिधियों ने भी शपथ ली। छात्रसंघ अध्यक्ष कु. रूचि शर्मा ने महाविद्यालय की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाते हुए विज्ञान प्रयोगशालाओं, सभागार तथा वाहन स्टैण्ड के निर्माण की मांग की तथा कन्या छात्रावास को पूरा करा कर प्रारंभ करने का अनुरोध किया। कु. रूचि शर्मा ने महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी की ओर भी मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ ऋचा ठाकुर ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ मीनाक्षी अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्यगण तथा प्राध्यापक, छात्राएँ, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *