अर्चना को गोल्ड, इंदू-भजंति को सिल्वर
दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा अर्चना साहू ने एथलेटिक्स स्पर्धा में अपना कीर्तिमान जारी रखा। सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय में आयोजित उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में जिले के विभिन्न कालेजों की छात्राओं ने भाग लिया। इसके अंतर्गत गोला फेंक तथा तवा फेंक प्रतियोगिता में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा अर्चना साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अर्चना ने गोला फेंक में 7.5 मीटर तथा तवा फेंक में 20.53 मीटर का रिकार्ड दर्ज किया। इसी तरह 100 एवं 200 मीटर दौड़ में कुमारी इंदू ने दूसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में बीए प्रथम वर्ष की भजंति नायक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ सुशील चंद्र तिवारी एवं क्रीड़ाधिकारी कु ऋतु दुबे ने छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है।