जीडीआरसीएसटी को नैक एक्रेडिटेशन

विश्वविद्यालयीन प्रावीण्य सूची में लगातार उपस्थिति
gdrcstभिलाई। संतोष रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस द्वारा कोहका-कुरूद रोड स्थित कैम्पस में संचालित जी.डी. रुंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेकनोलॉजी जीडीआरसीएसटी ने नैक निरीक्षण में बी -ग्रेड प्राप्त किया है। इस कॉलेज में दुर्ग विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बीएससी व एमएससी, बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएड, डीएड एवं पीजीडीसीए कोर्सेस संचालित हैं। कॉलेज के स्टूडेंट्स अपने बेहतर प्रदर्शन से निरंतर विश्वविद्यालयीन मेरिट सूची में अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं।संतोष रुंगटा ग्रुफ ऑफ इंस्टिट्यूशंस, भिलाई व रायपुर के चेयरमेन संतोष रुंगटा के अनुसार जीडीआरसीएसटी ने कॉलेज में उपलब्ध बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था के आधार पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है जो हमारे समूह के लिये गर्व का विषय है। डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रुंगटा ने बताया कि आज के दौर में किताबी ज्ञान के साथ ही व्यावसायिक प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। स्टूडेंट्स को कोर्स की समाप्ति के साथ ही नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपनियों में कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं साथ ही इस बात को ध्यान में रखते हुए कॉलेज द्वारा समय समय पर स्टूडेंट्स के लिए इंडस्ट्रियल विजिट्स, प्रशिक्षण कार्यक्रम व व्यक्तित्व विकास क्लोसेस का भी आयोजन किया जाता है।Ó
जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी को नैक एक्रीडीयेशन की प्राप्ति पर रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर साइंस कॉलेजेस प्रो. जे.पी. शर्मा, सीओओ साइंस कॉलेजेस संजीव शुक्ला तथा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर.के. राव, विभागाध्यक्षों तथा फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *