बीएसआर कैंसर अस्पताल से जुड़े डॉ केकरे

dr-Anant-Mukund-Kekreभिलाई। प्रसिद्ध कैंसर चिकित्सक डॉ अनंत मुकुन्द केकरे बीएसआर कैंसर अस्पताल से जुड़ गए हैं। वे यहां रेडिएशन आंकोलॉजिस्ट डॉ पुनीत सेठ तथा एमसीएच कैंसर सर्जन डॉ नितिन टी बोमनवार के साथ जुड़कर टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। डॉ केकरे भिलाई के लिए एक जाना पहचाना नाम हैं। १९८६ में रेडियोथेरेपी में एमडी की उपाधि लेने के बाद १९९५ में उनका भिलाई पदार्पण हुआ। बीएसपी के सेक्टर-१ स्थित कैंसर अस्पताल को स्थापित करने में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। २०१४ में उनका बोकारो स्थानांतरण हो गया। सेवानिवृत्ति के बाद भिलाई लौटे डॉ केकरे बीएसआर कैंसर अस्पताल से जुड़ गए। बीएसआर हेल्थ केयर ग्रुप के सीएमडी डॉ एम के खण्डूजा ने कहा कि डॉ केकरे के जुडऩे से बीएसआर कैंसर अस्पताल मजबूत होगा और हम पहले से भी बेहतर ढंग से कैंसर रोगियों की सेवा कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *