दिशा स्पोट्र्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर, रॉयल पैंथर्स को हराया

CGCLभिलाई। छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग के दूसरे दिन का दूसरा मैच दिशा स्टार्स एवं रॉयल पैंथर्स के बीच खेला गया। दिशा स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 रनों से रॉयल पैंथर्स को मात दे दी। दिशा स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। यह इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इसमें 6 छक्कों और 18 चौकों की मदद से यह स्कोर खड़ा किया। दिशा स्टार्स के शुभम अग्रवाल ने 28 गेंदों पर 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से सर्वाधिक 50 रन बनाए। ए खरे ने 24 गेंदों में 35, एस रुईकर ने 1 छक्का और 3 चौकों की मदद से 30, पी यादव ने 25 गेंदों में 26 रन बनाए। ए टोप्पो ने 24, आयुष ने 8 और एस सिंह ने 4 रन बनाए।रॉयल पैंथर्स की तरफ से एस अहमद ने 43 रन देकर 2, जे गिल ने 44 रन देकर एक, वी राव ने 33 रन देकर एक, पी राय ने 34 रन देकर एक और एस सिंह ने 18 रन देकर एक विकेट लिया।
192 रन के विशाल स्कोर का टारगेट लेकर उतरी रॉयल पैंथर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 157 रन ही बना पाई। वी बोरकर ने नाबाद 38, ए शर्मा ने 30, आर ध्रुव ने 26, आर राय ने 17, वैष्णव ने 14, एस सिंह ने 13 और हुरकत तथा वी राव एक एक रन ही बना पाए।
दिशा स्टार्स के एस सिंह ने 26 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। रुईकर ने 28 रन देकर 2 और ओंकार वर्मा ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द मैच का खिताब दिशा स्टार्स के सुमित रूईकर को दिया गया। सर्वाधिक छक्के मारने के लिए दिशा के ही शुभम अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। प्रखर राय को सेफ हैण्ड्स का पुरस्कार मिला।
हीट इज ऑन, ठंड बेअसर
सीजीसीएल सीजन में गर्मी आने लगी है। कड़ाके की सर्दी के बावजूद मैच खत्म होने तक ग्राउण्ड में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी जमे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *