पांच विकेट से जीता सीवीआरयू
भिलाई। छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग के पहले दिन का दूसरा मैच सीवीआरयू ने पांच विकेट से जीत लिया। यह मैच इम्पीरियल टाइगर्स और सीवीआरयू लायन्स के बीच खेला गया। कप्तान विशाल कुशवाहा ने आतिशी पारी खेली और 38 गेंदों पर 71 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर नाबाद रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इम्पीरियल टाइगर्स ने 6 विकेट खोकर 156 रन बना लिए। आर चौबे ने 2 चौकों की मदद से 12, पी मालेवार ने 7 चौकों की मदद से 55, एम सिंह 13 रन बनाकर रन आउट हो गए। एम कुमार ने 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 50, ए मारिया ने 11 और एस देसाई ने 4 रन बनाए।सीवीआरयू लायन्स के लिए पी राव ने 37 रन देकर 1, वी कुशवाहा ने 32 रन देकर 1, पी सिंह ने 24 रन देकर 1, ए मंडल ने 31 रन देकर 1 तथा आई खान ने 29 रन देकर 1 विकेट लिया।
157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीवीआरयू लायन्स ने 5 विकेट से यह मैच जीत कर शानदार शुरुआत की। सीवीआरयू लायन्स ने छक्के से खाता खोला। विशाल कुशवाहा ने 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 71 रन बनाए और नाबाद रहे। 8 के निजी स्कोर पर आर कार्तिक भी नाबाद रहे। एस घाटगे केवल एक छक्का लगाने के बाद लपक लिए गए। सी जलछत्री भी 4 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए। ए तिवारी ने 6 चौकों की मदद से 31 गेंदों पर 35 रन बनाए। 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर ए मंडल लपक लिए गए।