एमजे कालेज में सुन्दरलाल शर्मा का सेन्टर
 भिलाई। जुनवानी रोड स्थित MJ College में Pt. Sundar Lal Sharma Open University का स्टडी सेन्टर प्रारंभ हो गया है। शनिवार को कालेज की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर ने इस अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच ने की।पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्रीमती विरुलकर ने बताया कि इस अध्ययन केन्द्र में बीए, बीकॉम, बीएससी बायो मैथ्स, एमएससी मैथ्स, एमए हिन्दी/ इंग्लिश/ संस्कृत/ इतिहास/ राजनीति शास्त्र/ समाज शास्त्र के साथ ही पीजीडीसीए एवं डीसीए के पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
भिलाई। जुनवानी रोड स्थित MJ College में Pt. Sundar Lal Sharma Open University का स्टडी सेन्टर प्रारंभ हो गया है। शनिवार को कालेज की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर ने इस अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच ने की।पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्रीमती विरुलकर ने बताया कि इस अध्ययन केन्द्र में बीए, बीकॉम, बीएससी बायो मैथ्स, एमएससी मैथ्स, एमए हिन्दी/ इंग्लिश/ संस्कृत/ इतिहास/ राजनीति शास्त्र/ समाज शास्त्र के साथ ही पीजीडीसीए एवं डीसीए के पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
इस पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षिक सत्र के अंत में पंजीकृत विद्यार्थियों की सत्रांत परीक्षा ली जाएगी। सत्रांत परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु स्नातक एवं स्नातक डिप्लोमा पाठ्यक्रम में 33 प्रतिशत तथा स्नातकोत्तर एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। विद्यार्थी सत्रीय कार्य प्रश्नों के उत्तर घर से लिखकर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अध्ययन केन्द्र में जमा कर सकते हैं।
श्रीमती विरुलकर ने बताया कि पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा ये सभी विद्यार्थी/महिलाएं/पुरुष लाभान्वित होंगे जो किसी कारण से अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ चुके हैं।
प्राचार्य डॉ गुरुपंच ने बताया कि पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश 25 जनवरी को प्रारंभ हो चुका है जो 30 मार्च तक जारी रहेगा। अधिक जानकारी हेतु एमजे कालेज कार्यालय में प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।












