दिव्यांग बच्चों के लिए बैंगलुरू से आए तोहफे

GE-Foundationभिलाई। सामाजिक संस्था जीई फाउंडेशन की सेवा भावना से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों मे निवासरत ऐसे लोग भी आगे आ रहे हैं जिनका भिलाई शहर से नाता रहा है। इसी कड़ी में बैंगलुरु में रह रहीं और भिलाई में पली-बढ़ी समाजसेविका गीता विजय अपना जन्मदिन मनाने खास तौर पर हुडको भिलाई स्थित आधार फाउन्डेशन स्कूल पहुंची। यहां उन्होंने मानसिक दिव्यांग बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाते हुए स्कूल को पेपर कटिंग मशीन तथा सभी बच्चों को स्कूल बैग, कापी पेंसिल और मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर श्रीमती गीता ने बताया कि जब उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जीई फाउन्डेशन के कार्यों की जानकारी मिली तो उन्होंने तय किया कि अपने शहर भिलाई जा कर संस्था के इस पुनीत कार्य मे सहभागिता प्रदान करेंगी। श्रीमती गीता ने कहा कि आज इन बच्चों के बीच जीवन की वास्तविक खुशी का अहसास हो रहा है जिसे वह कभी भुला नही सकती। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने भी फाउन्डेशन के सदस्यों को अपने हाथ से निर्मित सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की। स्कूल की संचालक प्रफुल्ला शाह ने भविष्य से भी जीई फाउन्डेशन से सहयोग की अपील की तथा हमेशा एक परिवार की भांति काम करने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से वी अनुराधा, जी. वाणिश्री और नेहा देवांगन तथा जीई फाउंडेशन की तरफ से प्रदीप पिल्ले, जावेद खान, अरूण ठावकर, सुप्रीत बनर्जी, पूजा तिवारी, सुरेखा सुरेश, स्वाति पंडवार, रश्मि बोरकर, प्रतिभा पटेल, पूर्णिमा पांडेय, बरखा वैश्य एवं माया शाह मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *