युवा पूरा करेंगे महात्मा गांधी का सपना

manish-pandeyभिलाई। राष्ट्रनिर्माण का सपना बिना युवाओं की भागीदारी के पूरा नहीं हो सकता। यही वजह है कि टीम यंगिस्तानी भी स्वच्छता अभियान को अमली जामा पहनाने के लिए उतर पड़ा है। यंगिस्तान के संयोजक और सीजीसीएल के चेयरमैन मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में युवाओं की टोली ने आज सेक्टर-4 की गलियों में स्वच्छता का पैगाम दिया। सेक्टर-4 के निवासियों से चर्चा करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन काल में रोगियों की सेवा और स्वच्छता को सर्वोच्च तरजीह दी। वे स्वयं नालियां साफ करने के लिए उतर पड़ते थे। लोगों ने उन्हें राष्ट्रपिता का सम्मान दिया किन्तु उनके सपनों को साकार करने में हम कहीं न कहीं पीछे रह गए।manish-pandey1केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए ही उनके सपनों के भारत का निर्माण प्रारंभ किया है। इसमें मजबूत और आत्मनिर्भर गांवों का सपना है, स्वच्छ और निरोग भारत का सपना है, जिसे हम युवाओं को मिल कर पूरा करना होगा।
श्री पाण्डेय ने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति और स्वच्छता, ये दो ऐसे मोर्चे हैं जिसपर सरकार का पूरा फोकस है और लोगों ने भी इसमें खुले दिल से सहयोग करना शुरू कर दिया है। 30 जनवरी 1918 को बापू की शहादत को 70 साल हो जाएंगे। इससे बहुत पहले हमें अपने शहर को स्वच्छता रैंकिंग में सबसे ऊपर स्थापित करना है।
मनीष ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम सब मिनी भारत में रहते हैं। भिलाई को प्रदेश ही नहीं मध्यभारत का सबसे व्यवस्थित शहर माना जाता है। कोई कारण नहीं कि हम यहां स्वच्छता के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएं। भिलाई इस्पात संयंत्र का नगर प्रशासन और भिलाई नगर पालिक निगम का अमला पूरी ताकत के साथ स्वच्छता के लक्ष्यों को प्राप्त करने में जुटा है। शेष कार्य हमें करने हैं। स्वच्छता को बनाए रखने की जिम्मेदारी हमारी है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि हम पालीथीन में सामान खरीदना बंद करें। घर में निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में संग्रहित करें। गीला और सूखा कचरा अलग अलग रखें। इससे इनकी रिसाक्लिंग आसान हो जाएगी। हम इस बात का पूरा ध्यान रखें कि रैपर, पन्नी और झिल्ली को खुले में न फेंकें। जहां तहां बचा हुआ भोजन और जूठन फेंकना बंद करें। इससे आवारा मवेशियों और कुत्तों से भी निजात मिल जाएगी।
इस दौरान नगर निगम के सभापति श्याम सुन्दर राव, अजय पाठक, मुरलीधर अग्रवाल, पार्षद जे श्रीनिवास राव, शिराज, परवीन, रिंकू साहू, भिलाई नगर पालिक निगम के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक पहाडिय़ा, बीएसपी एवं नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *