रक्षा टीम ने दी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

Raksha-Monica-Pandeyभिलाई। रक्षा टीम ने तफरी की तीसरी कड़ी में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस टीम की लीडर मोनिका पाण्डेय ने युवतियों को छेडख़ानों को सबक सिखाने का तरीका बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह हमला करने वाले को एक ही चोट से पस्त किया जा सकता है। पुरुष के शरीर के कमजोर हिस्सों की जानकारी देने के साथ ही उनपर चोट करने के तरीके भी बताए गए। मोनिका पाण्डेय ने बताया कि हम लोगों को मार्शल आट्र्स की ट्रेनिंग नहीं दे रहे। हम तो केवल उनमें साहस भरने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे बदहवास होकर अपना नुकसान न कर लें। raksha-team-Monica-Pandeyहम उन्हें बता रहे हैं कि हाथ में पकड़ा हुआ हेलमेट, मोबाइल या चाभी भी वक्त पर हथियार बनकर उनकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए बस दिमाग को ठण्डा रखना होगा तथा सही मौका देखकर जबरदस्त प्रहार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *