लाड़ले मेयर का शहर ने मनाया बर्थडे
भिलाई। शहर के युवा महापौर देवेन्द्र यादव का जन्मदिन आज भिलाई ने स्वस्फूर्त होकर मनाया। सुबह जहां संडे तफरी में कई केक कटे वहीं दोपहर को एलियांस कालेज के राज्य स्तरीय सेमीनार में भी उनका जन्मदिन मनाया गया। देर शाम तक यह सिलसिला जारी है। महापौर की पत्नी आज दिल्ली में हैं पर शहर ने उन्हें कोई कमी महसूस नहीं होने दी। 
  
  देवेन्द्र यादव शहर के सबसे युवा महापौर हैं। सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वे प्रत्येक आयु वर्ग में घुल मिल जाते हैं, खासकर युवा वर्ग में। आज सुबह सेन्ट्रल एवेन्यू पर होने वाले संडे तफरी में युवाओं ने उनके लिए एक लंबा सा केक काटा। इसके अलावा तफरी में हिस्सा लेने वाली कम से कम आधा दर्जन संस्थाओं ने भी उनका जन्मदिन अपने-अपने तरीके से मनाया। अपोलो बीएसआर के हेल्थ कैम्प में भी उन्होंने मित्रों के साथ केक काटा। सीएसआईटी के छात्र यहां अपने ईवेन्ट लक्ष्य को प्रमोट करते नजर आए। उन्होंने भी महापौर को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर सांसद ताम्रध्वज साहू, वरिष्ठ पार्षद लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी, सुमित पवार, कल्याण महाविद्यालय छात्र संघ के सचिव अतुल श्रीवास्तव सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
देवेन्द्र यादव शहर के सबसे युवा महापौर हैं। सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वे प्रत्येक आयु वर्ग में घुल मिल जाते हैं, खासकर युवा वर्ग में। आज सुबह सेन्ट्रल एवेन्यू पर होने वाले संडे तफरी में युवाओं ने उनके लिए एक लंबा सा केक काटा। इसके अलावा तफरी में हिस्सा लेने वाली कम से कम आधा दर्जन संस्थाओं ने भी उनका जन्मदिन अपने-अपने तरीके से मनाया। अपोलो बीएसआर के हेल्थ कैम्प में भी उन्होंने मित्रों के साथ केक काटा। सीएसआईटी के छात्र यहां अपने ईवेन्ट लक्ष्य को प्रमोट करते नजर आए। उन्होंने भी महापौर को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर सांसद ताम्रध्वज साहू, वरिष्ठ पार्षद लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी, सुमित पवार, कल्याण महाविद्यालय छात्र संघ के सचिव अतुल श्रीवास्तव सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
12 बजे होटल अमित पार्क में युवा कॉस्ट अकाउंटेंट्स के बीच एक बार फिर उन्हें केक काटना पड़ा। यहां महापौर एलायंस कालेज द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीएमए कांफ्रेस में बतौर अतिथि उपस्थित थे। इस बीच युवाओं ने शहर के अलग अलग स्थानों पर महापौर का जन्म दिन मनाया।













