शंकराचार्य के दो छात्रों को विसाका सम्मान

देश भर से चुने गए 1089 स्वयंसेवक
digital literacyभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के छात्र पी. शंकर एवं समप्रित पण्डित का चयन वित्तिय साक्षरता अभियान (विसाका) के अंतर्गत किया गया है। इस कार्यक्रमं के लिए देशभर से 1089 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। इन छात्रों को 8 मार्च 2017 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में केन्द्रीय उच्च शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर के हाथो प्रशस्ती पत्र एवं पुरस्कार ग्रहण करने हेतु आमंत्रित किया गया है।उपरोक्त चयनित छात्रों ने केन्द्र सरकार द्वारा लागू वित्तिय साक्षरता का प्रचार-प्रसार करने हेतु गोद ग्राम खपरी, खमरियां एवं कुटेला भाठा के बाजारो में घुम-घुम कर दुकानदारों एवं ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें वित्तिय साक्षरता के बारे में जागरूक करने का कार्य किया एवं इसके परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा डिजिटल भूगतान से व्यापार करने का निर्णय लिया। ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों ने छात्रों के जागरूकता के पश्चात ही अपने दुकानों में डिजिटल भुगतान के विभिन्न माध्यमों जैसे- च्ंल ज्डए च्वै आदि के माध्यम से लेन-देन प्रारम्भ कर दिया है।
इन विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा एवं महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह, महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी ले. कृष्ण जिबोन मण्डल, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, महाविद्यालय में विसाका अभियान के प्रभारी डॉ. राहुल मेने एवं समस्त शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *