Apollo BSR ने 1000 लोगों का जांचा स्वास्थ्य

मनाया महापौर देवेन्द्र का जन्मदिन
Apollo BSR Bhilaiभिलाई। सेन्ट्रल एवेन्यू पर पिछले पांच रविवारों से हो रही संडे तफरी में अपोलो बीएसआर ने लगभग 1000 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। आज भी लगभग 200 लोगों ने अपना वजन, बीएमआई, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच करवाई। तफरी की पहली ही कड़ी से अपोलो बीएसआर का स्टाफ यहां अपना शिविर लगा रहा है। शिविर में न केवल लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है बल्कि उन्हें सावधानियां भी बताई जा रही हैं।apollo-BSR-campशिविर में अपनी सेवाएं दे रही वरिष्ठ मेडिकल स्टाफ सिस्टर सलोमी एमरोज ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य की जांच करवाने वालों का औसत स्वास्थ्य बेहतर मिला। कुछ लोगों को शुगर की मामूली परेशानी थी जबकि रक्तचाप अधिकांश लोगों का सामान्य या सामान्य के काफी करीब ही था। इससे यह भी संकेत मिलता है कि सुबह उठकर चहलकदमी करने वालों का साधारण स्वास्थ्य आम लोगों के मुकाबले बेहतर होता है।
आज अपोलो बीएसआर के शिविर में महापौर देवेन्द्र यादव का जन्मदिन भी मनाया गया। महापौर ने बीएसआर टीम के साथ केक काटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *