कन्या छात्रावास में कलेक्टर ने दिए टिप्स

collectorदुर्ग। कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता ने कन्या छात्रावास परिसर दुर्ग में छात्राओं को परीक्षा की शुभकामनाएं एवं महिला दिवस की बधाई दी। स्वागत गीत उपरांत कलेक्टर द्वारा छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स दिए। कलेक्टर ने कहा कि लिखकर पढऩे की आदत बनाएं। सुबह पढऩे की अभ्यास करें। मिल बांटकर अध्ययन करे, अपने नोट्स दूसरे बच्चों के शेयर करे। पढ़ाई में जो कमजोर है उन बच्चों की मदद करें क्योकि हमारी प्रतिस्पर्धा सबसे पहले स्वयं से है बाद में दूसरे से हैं।Kanya-Chhatrawas-Durg1उन्होंने कहा कि समय का ध्यान रखे, अभी ही समय अध्ययन का हैं। नकल कभी ना करें। जीवन में ईमानदारी रखे। हम खुद जब ईमानदार रहेंगे तब ही समाज ईमानदार होगा। लड़कियां कमजोर नही होती, वे शक्ति का रुप होती हैं। आर्थिक कमी कभी लक्ष्य प्राप्ति में रुकावट नहीं होती। परीक्षा से कभी ना डरे। ईश्वर पर आस्था रखे ताकि कभी हम मुश्किलों से ना डरें।
इस अवसर पर कलेक्टर ने अपने जीवन में आए उतार चढ़ाव एवं कटू अनुभव को बच्चों के साथ बांटा एवं शासकीय सेवा में आने के उपरांत भी सादगी से जीवन यापन करते हुए अपने पहचान बनाने की बात रखी।
कलेक्टर शंगीता ने कहा कि हर लड़की एक दिन मां बनती है और बच्चों को मां ही संस्कार देती है, मां अगर अच्छे संस्कार दे तो समाज से सारी बुराई दूर हो जाएगी।
छात्राओं द्वारा मांग पर कलेक्टर दुर्ग द्वारा दो हॉल प्रदाय/स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *