बीएड प्रशिक्षुओं ने दिव्यांगों संग बिताया दिन

जीडीआरसीएसटी का सामाजिक सरोकार

Pragati school for mentally challenged students Bhilai
Pragati school for mentally challenged students Bhilai

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा कोहका में संचालित जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) के बी.एड. कोर्स कर रहे प्रशिक्षुओं ने अपना एक पूरा दिन मैत्री बाग में प्रगति स्पेशल स्कूल, सेक्टर-2, भिलाई के मेंटली डिसएबल्ड स्पेशल बच्चों के साथ व्यतीत कर सामाजिक सहभागिता का एक उदाहरण प्रस्तुत किया। pragati-school-bhilai pragati-special-school-bhilसंतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बीएड प्रशिक्षुओं को इन दिव्यांग बच्चों के साथ इंटरेक्ट कराकर उनकी समस्याओं से अवगत कराना तथा सामाजिक सहभागिता के गुण को विकसित करना था।
जीडीआरसीएसटी के बीएड प्रशिक्षुओं ने इन स्कूली बच्चों को मैत्री बाग ले जाकर उनके साथ एक पूरा दिन व्यतीत किया। प्रगति स्पेशल स्कूल के 5 से 20 साल के 19 दिव्यांग बच्चों का महिला एवं पुरूष बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मनोरंजन किया गया। इन स्पेशल स्टूडेंट्स को उनके योग्य लर्निंग मटेरियल वितरित किया गया तथा इनके लिये लंच का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी की एजुकेशन विभाग की हेड डॉ. वाणी सुब्रमणियम के नेतृत्व में फैकल्टी मेम्बर्स श्रीमती संज्ञा पांडे तथा श्रीमती ज्योति मिश्रा का उल्लेखनीय योगदान तथा उपस्थिति रही। प्रगति स्पेशल स्कूल की ओर से इंचार्ज श्रीमती मीरा तथा अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे। बीएड प्रशिक्षुओं ने इस अनुभव को अविस्मरणीय तथा प्रेरणादायक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *