योगी ने किया जोगी का अनुकरण
रायपुर। उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का अनुकरण किया है। उनसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी ऐसा ही किया था। मंत्रियों एवं अधिकारियों की लाल-पीली बत्ती पर देश के इतिहास में सबसे पहले रोक लगाने का श्रेय अजीत जोगी को ही जाता है। लाल बत्ती जनता में समरसता के लिये बाधक है। लाल बत्ती हटाने के संदर्भ में तमिलनाडु हाईकोर्ट के तत्कालीन न्यायाधीश ने श्री जोगी के इस निर्णय की प्रशंसा की थी। तमिलनाडु में भी लाल बत्ती पर बैन लगाने एक रिट याचिका लगाई गई थी। उस रिट पर न्यायाधीश ने श्री जोगी के निर्णय को सराहते हुये लाल बत्ती पर रोक लगाने को राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार का मुद्दा बताया था।